
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस बनकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक फर्जी आईएएस बनकर पूरे लाव-लश्कर के साथ लोगों पर अपना रौब झाड़ता था। आरोपी युवक अपने साथ दो गनर एक ड्राइवर रखता था और खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताता था।
नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी आईएएस के साथ साथ दोनों गनर को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी IAS की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने फर्जी IAS के पास से दो पिस्टल, एक गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि वे IAS होने का रौब दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे, इसके बाद उनसे काम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। ये आरोपी सरकारी कर्मचारियों को भी प्रभावित करते थे, साथ इनका नाम विभिन्न अवैध क्रियाओं में भी शामिल है।









