
उत्तर प्रदेश में आज सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया है। ऐसे में पेपर लीक गैंग और पेपर लीक की अफवाहों को बढ़ावा देने वाले भी एक्टिव हैं। लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे लोगों के इरादे कामयाब नहीं हो पा रहे। बता दें कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। टेलीग्राम और व्हाट्सएप पेपर लीक की अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए लखनऊ के हुसैनगं थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं इस मामले में एक बड़ा नाम भी सामने आया है। दरअसल, सपा सरकार में पूर्व मंत्री यासिर शाह के उपर आरोप लगा है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पेपर लीक को लेकर भ्रामक पोस्ट शेयर किया है। इसके खिलाफ साइबर सेल ने संज्ञान ले लिया है, एसटीएफ को जांच में लगाया गया है।
UPI ID का क्या है चक्कर ?
खबर ये भी सामने आ रही है कि फर्जी पेपर लीक की अफवाहों के बीच एक UPI ID भी वायरल हो रही है। जिसके जरिए स्कैमस्टर्स छात्रों से पैसे ऐठनें के चक्कर में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । UPI ID और बैंक डिटेल के जरिए उनकी डिटेल के जरिए उनतक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शोएब नबी सोफी, हरीश कुमार भगत, मनु कुमार, कपिल और सिद्घार्थ गुप्ता को आरोपी भी बनाया है।
पुलिस की अपील सतर्क रहें छात्र
पुलिस ने सभी छात्रों से अपील की है की सभी छात्र सतर्क और बेफिक्र होकर परीक्षा दें। अगर कोई उनसे पैसे की मांग करे या फिर पेपर लीक करने को लेकर कुछ भी कहे तो तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म करें। ताकी स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जा सके।









