अब एमपी सरकार का चला बुल्डोजर, कहीं के नहीं रहे हाजी शहजाद अली

मध्य प्रदेश में इन दिनों हलचल काफी तेज हो गई है। वो भी इसलिए क्योंकि छतरपुर का मुद्दा अभी सुलग ही रहा है।

मध्य प्रदेश में इन दिनों हलचल काफी तेज हो गई है। वो भी इसलिए क्योंकि छतरपुर का मुद्दा अभी सुलग ही रहा है। दरअसल, हुआ क्या है कि मोहन यादव सरकार ने छतरपुर उपद्रव के मामले में कठोर कार्रवाई की है। बता दें कि आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान मकान को मिट्टी में मिला दिया गया है। बता दें जिस मकान को बुलडोजर से गिराया गया है उसकी कीमत 5 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है। आलीशान महल जैसे मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। मोहन यादव के बुलडोजर यही नहीं रुके शहजाद अली के घर तोड़ने के बाद वहां खड़ी गाड़ियों पर भी बुलडोजर चला। मिली जानकारी के मुताबिक हाजी शहजाद अली कांग्रेस का जिला अध्यक्ष भी था। उसके घर में खड़ी गाड़ी पर उपाध्यक्ष की प्लेट भी लगी हुई थी।

थाने को बनाया था निशाना अब चला बुलडोजर

बता दें कि विवादित टिप्पणी का मामला था। भीड़ ने थाने पर को घर कर पहले तो नारेबाजी की फिर उसके बाद थाने पर पथराव भी कर डाला। पत्थरबाजी करीब 10 मिनट तक चलती रही। बता दें थाना प्रभारी को भी इस पत्थरबाजी में काफी गंभीर चोट लगी थी। इस मामले पर पुलिस का कहना था कि उसने 200 नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, FIR दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक हाजी शहजाद अली ही उस भीड़ का नेतृत्व कर रहा था।

Related Articles

Back to top button