यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल हुई संपन्न, करीब 21 फीसदी अभ्यर्थियों ने नहीं दिया एग्जाम

23 अगस्त को यूपी पुलिस के पहले चरण के दोनों पालियों में कुल 819600 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए थे।

पांच चरण में पूरी होने वाली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला चरण शुक्रवार 23 अगस्त को सकुशल संपन्न हो गई है। इस दौरान दोनों पालियों में परीक्षा में सेंधमारी करने की कोशिश की गई। लेकिन कड़े प्रशासन के कारण का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इतने एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड

आपको बता दें 23 अगस्त को यूपी पुलिस के पहले चरण के दोनों पालियों में कुल 819600 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए थे। इस दौरान दोनों पालियों को मिलाकर करीब 21 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ी, जिसमें कुल 171165 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं परीक्षा के दौरान कई सेंटरों पर दोनों पालियों को मिलाकर कुल 61 संदिग्ध या गलत अभ्यर्थी पाए गए, जिनमें पहली पाली में 32 और दूसरी पाली में कुल 29 अभ्यर्थी शामिल रहे।

इतने अभ्यर्थी हुए शामिल

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले चरण यानी 23 अगस्त को जानकारी के मुताबिक पहली पाली में कुल 321268 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में कुल 327167 अभ्यर्थी शामिल रहे। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अगले चरण 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है।

Related Articles

Back to top button