दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिलते ही लुकारा के शेयर में आया उछाल, कीमत जान रह जाएंगे हैरान..

दुनिया में सबसे बड़ी हीरा मिलते ही लुकारा के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आया. माना जा रहा है कि ये हीरा 40 मिलियन डॉलर 335 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का है. 

Worlds 2nd Largest Diamond Found: कनाडा की हीरा कंपनी लुकारा डायमंड ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा है. कलिनन डायमंड के बाद यह सबसे बड़ा हीरा है. कलिनन को करीब एक सदी पहले खोजा गया था. उसके बाद अब जाकर इतना बड़ा हीरा मिला है. कलिनन तो खैर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के ज्वेलरी में लगा है. दक्षिण अफ्रीका में अपनी खनन कंपनी चलाने वाले और दुनिया में सबसे बड़ी हीरा कंपनी के पूर्व एग्जीक्यूटिव क्लिफर्ड एल्फिक ने कहा कि यह सैकड़ों सालों में होने वाली दुर्लभ घटना है. यह हीरा मिलते ही इसे खोजने वाली कंपनी लुकारा के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आया. माना जा रहा है कि ये हीरा 40 मिलियन डॉलर 335 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का है. 

वजन करीब 2492 कैरेट

लुकारा कंपनी के लोगों ने इस हीरे का नाम अभी तक नहीं रखा है. इस समय फैक्ट्री मेड हीरों का जमाना है. इसलिए असली हीरे का मार्केट गिरता जा रहा है. ऐसे में इस तरह के हीरे के मिलने से इंडस्ट्री और बोत्सवाना को काफी ज्यादा फायदा होगा. इसका वजन करीब 2492 कैरेट है. 

कहां मिला ये हीरा?

बोत्सवाना के करोवी खान (Karowe Mine) में यह हीरा मिला है. इसका आकार एक कोल्डड्रिक केन के बराबर है. इससे पहले इसी खदान में 1758 कैरेट का सेवेलो (Sewelo) और 1109 कैरेट का लेसेदी ला रोना (Lesedi La Rona) जैसे बड़े आकार के हीरे मिल चुके हैं. नया हीरा X-Ray ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी से खोजा गया है. क्योंकि इससे पहले लेसेदी ला रोना को खोजते समय वह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसलिए यह तकनीक अपनाई गई. 

Related Articles

Back to top button