Prayagraj: संविधान सम्मान सम्मेलन में जातीय जनगणना को लेकर बोल राहुल गांधी ” आरक्षण की 50 फीसदी की बाध्यता समाप्त होनी चाहिए”

राहुल गांधी ने कहा कि बॉलीवुड में 90 फीसदी वालों की जगह नहीं है, मिस इंडिया की लिस्ट में 90 फीसदी वालों की जगह नहीं है।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी संविधान सम्मान सम्मेलन के लिए प्रयागराज पहुंचे, जहाँ उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी ने कार्यक्रम में सुनने आए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले रायबरेली गया था। जहाँ एक मोची की दुकान पर यह देखने बैठ गया कि वह क्या कर रहे हैं। जब उन्हें देखा तो उन्हें कई सालों का अनुभव था। उनके हाथों में स्किल था। राहुल ने कहा कि ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके पास हुनर है। लेकिन इस देश की सच्चाई है कि जिनके पास हुनर है उनका कोई सम्मान नहीं है। धोबियों और बढ़इयों से हाथ मिलाकर देखो अनुभव दिख जाता है। हिंदुस्तान में स्किल की कोई कमी नहीं है।

इंजन के सभी 10 सिलेंडर चलने चाहिए

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आईटीआई में बढ़ई तैयार कर रहे हैं, लेकिन हिंदुस्तान में जो बढ़ई हैं उनसे क्यों बढ़ई तैयार नहीं करते हैं। ऐसे में सरकार को सर्टिफिकेशन सेंटर खोलना चाहिए, जिसमें कारगारों की दुकानों में लोगों को ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि देश में स्किल ट्रेनिंग के नेटवर्क का उपयोग नहीं हो रहा है। देश के नाई, बढ़ई, प्लम्बर, मोची और किसानों से सिस्टम कोई बात नहीं करता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इंजन में 10 सिलेंडर हैं, सिर्फ एक सिलेंडर काम कर रहा है और 90 फीसदी लोग जो बाहर बैठें हैं उनसे कोई बात नहीं करता है। उन्होंने कहा कि इंजन के सभी 10 सिलेंडर चलने चाहिए। लेकिन इसके बिना देश कैसे सुपर पॉवर बनेगा।

जातीय जनगणना पॉलिसी मेकिंग का फाउंडेशन

संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि हमने जाति गणना की मांग की है। जातीय जनगणना पॉलिसी मेकिंग का फाउंडेशन है। इससे देश में आबादी पता चलेगी और भागीदारी से पहले आबादी के बारे में पता होना चाहिए। ऐसे में इसका कोई विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा विजन है कि हिंदुस्तान में धन कैसे बांटा जा रहा है, ओबीसी, दलितों और मजदूरों के हाथ में कितना धन है इसकी जानकारी होनी चाहिए। प्रमुख पदों, नौकरियों इंस्टीट्यूशंस और मीडिया में इनकी कितनी भागीदारी है यह पता होना चाहिए। राहुल ने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि संविधान का कितना असर पड़ा है।

मीडिया में प्रमुख पदों पर कोई दलित नहीं

राहुल गांधी ने सम्मेलन में कहा कि देश में 73 फीसदी आबादी दलितों, पिछड़ो और आदिवासियों की है, लेकिन हिंदुस्तान के 500 उद्योगपतियों में कोई भी रिजर्व कैटेगरी का नहीं है, कोई भी ओबीसी, दलित और आदिवासी नहीं है। मीडिया में भी प्रमुख पदों पर कोई दलित नहीं है। देश में रियल स्थिति पर पालिसी मेकिंग होनी चाहिए और जातीय जनगणना हमारे लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गाड़ी के सभी 10 सिलेंडर काम करें।

आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को खत्म करेंगे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है। हमारा काम हिंदुस्तान की 100 फीसदी की आबादी की मदद करने का है। इसके लिए हमें डेटा चाहिए जोकि हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को भी खत्म करना हैं और उसे हम खत्म कर देंगे। वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार की लेटरल एंट्री पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी समुदाय की उपेक्षा की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में 90 फीसदी वालों की जगह नहीं है, मिस इंडिया की लिस्ट में 90 फीसदी वालों की जगह नहीं है। कभी भी दलित, ओबीसी और आदिवासी समुदाय से मिस इंडिया नहीं बना है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी को गले से लगाने से भारत कभी भी सुपर पॉवर नहीं बनेगा। भारतसुपर पॉवर तब बनेगा जब 90 फीसदी लोगों की भागीदारी होगी।

संविधान गरीबों और मजदूरों का भी रक्षक

राहुल गांधी ने कहा कि मैं जब जातीय जनगणना की मांग कर रहा हूं तो मीडिया में बैठे लोग कह रहे हैं कि नहीं करना है। ऐसे में मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और मिस इंडिया बनने वालों में भी 90 फीसदी वालों की संख्या का पता चलनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में भी इसी तरह की स्थिति है। इसलिए जातीय जनगणना संविदान को मजबूत करने का काम है। संविधान में 10 फीसदी ने नहीं बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है। जातीय जनगणना के लिए इकोनोमिक सोशल सर्वे से संविधान बचेगा। 90 फीसदी लोगों को अगर भागीदारी नहीं मिली तो संविधान नहीं बचेगा। संविधान गरीबों और मजदूरों का भी रक्षक है।

पीएम मोदी रॉन्ग नंबर हैं

राहुल गांधी ने संविधान सम्मेलन में कहा कि आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा होना चाहिए। 50 फीसदी की बाध्यता समाप्त होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी राजा महाराजाओं का मॉडल चलाना चाहते हैं। वह खुद को शहंशाह और नॉन बायोलॉजिकल समझते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी रॉन्ग नंबर हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई सोच रहा है कि जातीय जनगणना को रोका जा सकता है या 50 फीसदी का बैरियर को रोका जा सकता है तो वह सपने देख रहा है। जातीय जनगणना के लिए जनता का ऑर्डर आ चुका है। अगर पीएम मोदी जातीय जनगणना नहीं करेंगे तो यह काम दूसरे प्रधानमंत्री करेंगे।

पीएम मोदी से मेरी आइडियोलॉजिकल लड़ाई

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी से मेरी आइडियोलॉजिक लड़ाई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की बात राजनीति के लिए नहीं करता हूं। मैं चाहता हूं कि देश में जातीय जनगणना हो और 50 फ़ीसदी से ज्यादा आरक्षण बढ़े। सभी को समान अधिकार मिले यह मेरा मिशन है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर इससे मेरा राजनीतिक नुकसान होगा तब भी मैं ऐसा करूंगा। इसके अलावा उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन मेरे पास एक सीनियर जर्नलिस्ट आए और कहा मैं पाकिस्तान के किसी नेता को अच्छी तरह जानता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति करा देंगे तो सदियों तक आपको लोग याद रखेंगे। लेकिन मेरा मानना है कि मैं याद करने के लिए काम नहीं करता हूं वह पीएम मोदी करते हैं।

Related Articles

Back to top button