यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन आज, अलर्ट मोड पर प्रशासन, दो दिन में पकड़े गए कई मुन्नाभाई

उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से हो चुका हैं। परीक्षा का आज तीसरा दिन है। 60 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पांच अलग-अलग तारीख में परीक्षा चल रही है। आज भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दो दिन की परीक्षा में कई मुन्नाभाई पकड़े गए हैं।

प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। 24 अगस्त को सम्पन हुयी परीक्षा में 15 लोग गिरफ्तार किये गए है। ये लोग फर्जी मार्कशीट लगाकर परीक्षा देने आये थे। आगरा,लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों से इन परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी हुई।

परीक्षा देने आए को दिक्कत न हो : डीजीपी

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कहा जो भी अभियर्थी पेपर देने आ रहे है उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा रही है।

दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जारी किये गए आकड़े के मुताबिक परीक्षा के दूसरे दिन भी कई अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। दूसरे दिन की परीक्षा में 9,63,676 अभ्यार्थियों क़ो परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन 6,57,443 अभियार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। 3,06,233 लोगों ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा छोड़ी थी।

Related Articles

Back to top button