Lucknow News: लखनऊ में बेखौफ हुए चोर…. एक साथ कई घरों में चोरी..

अब्दुल रज्जाक के घर बदमाश घुसे. जिसके आवाज से अब्दुल रज्जाक के बेटे की नींद खुली तो वो चोरों से ही भीड़ गया..

राजधानी लखनऊ में बेखौफ चोरों का कहर सामने आया हैं। बंथरा में नारायणपुर गांव में बदमाशों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. लगभग ढाई घंटे के अंदर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया हैं।

दरअसल यहां के रहने वाले किसान करूणेश सिंह, सुजीत सिंह व श्याम सिंह के घर में घुसे बदमाशों ने डंडे और असलहे के दम घर में रखी नकदी व जेवरात बटोर ले गए। इसके बाद गांव के ही अब्दुल रज्जाक के घर बदमाश घुसे. जिसके आवाज से अब्दुल रज्जाक के बेटे की नींद खुली तो वो चोरों से ही भीड़ गया.. जिसके बाद एक चोर को दबोच लिया गया. वही बदमाशो ने बचने के लिए अवैध असलहे से फायरिंग भी की। बदमाशों का आतंक देख ग्रामीणों के कदम थम गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ चोरों को पकड़ने के लिए घेरेबंदी की, लेकिन बदमाश गोलियों की बौछार करते हुए भाग निकले।

Related Articles

Back to top button