UP T20 League 2024: इकाना में फ्री में मैच का उठा सकेंगे लुफ्त..T20 लीग के चेयरमैन ने दी जानकारी

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे यूपी T 20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज से एंट्री फ्री कर दी गयी है।

UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे यूपी T 20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज से एंट्री फ्री कर दी गयी है। अब क्रिकेट प्रेमी फ्री में यूपी आईपीएल का लुफ्त उठा सकेंगे। टी 20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने भारत समाचार को बताया की डे 2 यानी आज से ही सभी मैच मुफ्त में देख सकते हैं दर्शक और इसकी जरूरी व्यवस्था स्टेडियम में कर दी गई है।

बता दें कि लीग की शुरुआत 25 अगस्त से हो चुकी है. यूपी लीग में लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रूद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें पहला मैच काशी और मेरठ के बीच खेला गया. जिसमें काशी को पीछे छोड़ते हुए मेरठ ने जीत की बाजी मारी….

मैचों का शेड्यूल जारी

25 अगस्त- काशी बनाम मेरठ (रात 8 बजे)
26 अगस्त- गोरखपुर बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
26 अगस्त- लखनऊ बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
27 अगस्त- काशी बनाम गोरखपुर (दोपहर 3 बजे)
27 अगस्त- कानपुर बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
28 अगस्त- लखनऊ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
28 अगस्त- काशी बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
29 अगस्त- गोरखपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
29 अगस्त- नोएडा बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
30 अगस्त- लखनऊ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
30 अगस्त- कानपुर बनाम नोएडा (शाम 7:30 बजे)
31 अगस्त- गोरखपुर बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
31 अगस्त- नोएडा बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
1 सितंबर- लखनऊ बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
1 सितंबर- गोरखपुर बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
2 सितंबर- मेरठ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
2 सितंबर- नोएडा बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
3 सितंबर- कानपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
3 सितंबर- गोरखपुर बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
4 सितंबर- मेरठ बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
4 सितंबर- नोएडा बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
5 सितंबर- कानपुर बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
5 सितंबर- लखनऊ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
6 सितंबर- मेरठ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
6 सितंबर- काशी बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
7- सितंबर- नोएडा बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
7 सितंबर- मेरठ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
8 सितंबर- काशी बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
8 सितंबर- मेरठ बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
9 सितंबर- कानपुर बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
11 सितंबर- क्वालीफायर 1 (दोपहर 3 बजे)
11 सितंबर- एलिमिनेटर (शाम 7:30 बजे)
12 सितंबर- क्वालीफायर 2 (शाम 7:30 बजे)
14 सितंबर- क्लोजिंग सेरेमनी (शाम 6:30 बजे)
15 सितंबर- फाइनल (रात 8 बजे)

Related Articles

Back to top button