
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को पहली लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिती की तरफ से 15 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई है, जिसमें पहले चरण में मतदान वाली विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही दूसरी लिस्ट भी जारी की है, जिनमें सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। दरअसल, सोमवार की सुबह को बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। लेकिन कुछ समय के बाद पार्टी की तरफ से उसे वापस ले लिया गया था। बाद में 29 उम्मीदवारों के नाम वापस लेते हुए सिर्फ 15 उम्मीदवारों के नाम वाली लिस्ट जारी की गई। इसके साथ ही अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट भी जारी कर दी है।
ये होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने लिस्ट के ऐलान के बाद स्टार प्रचार के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गजों का नाम शामिल हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का जैसे प्रमुख नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है। इसके अलावा स्टार प्रचारक की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और वीके सिंह का नाम भी शामिल है।
10 साल बाद होगा विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है। दरअसल, 2019 में सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए राज्य को दो भागों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया था। हालांकि अब विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है, जोकि तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होगा। इसके अलावा चुनावी परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।








