Siddharthnagar: थाने पर ही चल गया बाबा का बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान थाने की बाउंड्रीवाल तोडने पर ADM और CO आपस में भिड़ गए। जहां दोनों अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी।

यूपी में अवैध अतिक्रमण और माफियाओं के खिलाफ बाबा का बुलडोजर लगातार कार्रवाई कर रहा है। यहां तक कि इससे पुलिस भी नहीं बच पाई है। दरअसल, सूबे के सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार को पुलिस पर ही बुलडोजर चला दिया गया।

पुलिस थाने पर चला बुलडोजर

पूरा मामला सिद्धार्थनगर जिले के मुख्यालय स्थित खजुरिया रोड का है। जहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में कोतवाली पर ही कांड हो गया। इस दौरान पुलिस पर ही बुलडोजर की कार्रवाई की गई। दरअसल, प्रशासन ने कोतवाली के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाया, जोकि कोतवाली का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे पर था।

ADM और CO आपस में भिड़े

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान थाने की बाउंड्रीवाल तोडने पर ADM और CO आपस में भिड़ गए। जहां दोनों अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।

Related Articles

Back to top button