नबन्ना प्रोटेस्ट, ममता सरकार को घेरने की तैयारी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

तृणमूल कांग्रेस ने इस अभियान को साजिश करार दिया है। एक टीएमसी नेता ने कहा यह साजिश भाजपा, माकपा व कांग्रेस  द्वारा रची गई है।

जूनियर डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को पश्चिमी बंगाल सचिवालय (जिसे नबन्ना भवन के नाम से जाना जाता है) के आसपास नबन्ना प्रोटेस्ट करेंगे। पश्चिम बंगाल छात्र समाज संगठन के बैनर तले यह प्रोटेस्ट किया जाएगा।

ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बीजेपी का साथ मिला है। प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 4,500-5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रदर्शन को देखते हुए SP, DSP 13 पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के 15 अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

टीएमसी ने क्या कहा?

तृणमूल कांग्रेस ने इस अभियान को साजिश करार दिया है। एक टीएमसी नेता ने कहा यह साजिश भाजपा, माकपा व कांग्रेस  द्वारा रची गई है। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री व बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि, आंदोलन से डरी ममता सरकार दबाने की कोशिश कर रही हैं। 

Related Articles

Back to top button