Pilibhit: NHAI अफसर और माफियाओं ने मिलकर मुआवजे का नाम पर सरकार को लूटा, हाईवे पर टिन सेट लगाकर दिखाया कॉमर्शियल भवन

पीलीभीत में हाईवे पर टीन सैट को कामर्शियल भवन दिखाकर माफियाओं ने अफसरों के साथ मिलकर करोड़ों रूपए लूट लिए।

यूपी के पीलीभीत जिले में भ्रष्टाचार के गोरखधंधा का खुलासा हुआ है। जहाँ नेशनल हाईवे की जमीन अधिग्रहण के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा था। इस दौरान माफियाओं ने NHAI के अधिकारियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जा रहा था। दरअसल, मुआवजा पाने के लिए माफियाओं के द्वारा हाईवे पर टीन सैट लगा कर उसे कामर्शियल भवन दिखाया गया था।

माफियाओं ने अफसरों के साथ लूट करोड़ो रुपए

दरअसल, पीलीभीत से उत्तराखंड को जोड़ने के लिए NH30 का निर्माम होना है। ऐसे में हाईवे पर टीन सैट को कामर्शियल भवन दिखाकर माफियाओं ने अफसरों के साथ मिलकर करोड़ों रूपए लूट लिए। दरअसल NHAI अफसर, लेखपाल तहसीलदार, PWD XEN, AE ने रिपोर्ट लगाई। जिसमें खेतों में टीन सैट को कामर्शियल भवन दिखाया गया था। इस दौरान NHAI से लेकर विभाग के अफसरों ने मिलकर सरकार से करोड़ों रुपए लूटा।

एक टिन सैट पर 6-12 करोड़ का मुआवजा

आपको बता दें हाईवे पर टीन सैट को कामर्शियल भवन दिखाकर माफियाओं ने सरकार से करोड़ों का मुआवजा लिया। इस दौरान एक टिन सैट वालों को सरकार की तरफ से 6-12 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया था। हालांकि जब मामले का खुलासा हुआ तो माफिया टीन सैट को गिराने में जुट गए।

Related Articles

Back to top button