Haryana Assembly Elections 2024: दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर रावण की पार्टी के बीच हुआ गठबंधन, सीट शेयरिंग का ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। वहीं चुनाव नतीजों की ऐलान 4 अक्टूबर को होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जनता जननायक पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच गठबंधन का का ऐलान हो गया है। दोनों पार्टियां साथ मिलकर राज्य में चुनाव लड़ेंगी। वहीं दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति भी बन गई है।

सीटों का हुआ बंटवारा

JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला और ASP चीफ चंद्रशेखर रावण हरियाणा विधानसभा चुनाव को साथ मिलकर लड़ेंगे। इन दोनों के बीच सीट को लेकर बंटवारा भी हो गया है। 90 विधानसभा सीटों में 70 पर JJP और 20 सीटों पर चंद्रशेखर रावण की पार्टी लड़ेगी। वहीं गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों ने साझा बयान जारी किया है, जिसमें इस गठबंधन को कांशीराम और देवीलाल चौधरी की राजनीतिक और सांस्कृतिक विचारधारा से प्रेरित होकर राज्य के विकास में मजबूत स्तंब बनना बताया गया है।

ये है प्राथमिकताएं

दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजदूरों और गरीबों की आवाज को उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गठबंधन की प्राथमिकताओं में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और दैनिक मजदूरों के लिए एक फिक्सड न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करना शामिल है। इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर बात की गई है।

एक चरण में होगा चुनाव

हाल ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान किया है। इस दौरान कुल 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए 1 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है। वहीं चुनाव परिणामों की घोषणा 4 अक्टूबर को होगी।

Related Articles

Back to top button