Prayagraj: पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार, नकदी समेत कई समान बरामद

डीसीपी के मुताबिक घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया। बहरिया थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नकदी के साथ लूट के सामान को बरामद किया है।

मुखबिर से मिली सूचना

आपको बता दें गिरफ्तार आरोपी एलएलबी का छात्र है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए 5160 रुपए नकद, एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहरिया थाना इलाके के गांव सराय मदन स्थित नहर पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अनूप पटेल उर्फ राजा उम्र 22 साल निवासी मऊआइमा थाना इलाके के बुआपुर गांव का है। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती के मुताबिक 26 अगस्त को बहरिया थाना क्षेत्र के सारी पत्ती गांव में स्थित नहर पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा मिर्जापुर के अजय कुमार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित से बाइक और 54 हजार रुपए लूट लिए थे। वहीं जानकारी के बाद बहरिया थाने की पुलिस ने बीएनएस की धारा 309(4)/352 के तहत FIR दर्ज की थी। डीसीपी गंगानगर के मुताबिक बरामदगी के आधार पर दर्ज FIR में बीएनएस की धारा 317 (2) की बढ़ोत्तरी की जा रही है। डीसीपी के मुताबिक घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button