Weather Today: अगले पांच दिनों तक झमक के होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। सुबह से आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा।

UP Weather Today: लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। हालांकि गुरुवार को तेज धूप निकलने से उमस बढ़ी है। मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।  

आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। सुबह से आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। चार सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद राहत मिलने के आसार है।

इन में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30 अगस्त से चार सितंबर तक बारिश से राहत नहीं मिलेगा। एक से चार सितंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के बारिश होगी। 

Related Articles

Back to top button