मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में युवती के साथ हुई बदसलूकी, बीजेपी कार्यकर्ता पर लगा आरोप

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन में एक युवती के साथ बदसलूकी की गई। दरअसल, एक युवती खाना लेने जा रही थी, जिसके साथ एक युवक ने अभद्रता की।

शनिवार को मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली हरी झंडी दिखाई गई, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं उद्घाटन के पहले दिन ही ट्रेन में अभद्रता की घटना सामने आई है। जिसके बाद भारी हंगामा मच गया।

युवती के साथ की गई बदसलूकी

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन में एक युवती के साथ बदसलूकी की गई। दरअसल, एक युवती खाना लेने जा रही थी, जिसके साथ एक युवक ने अभद्रता की। युवती के साथ बदसलूकी का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता पर लगा है। वहीं अभद्रता के बाद ट्रेन में हंगामा मच गया।

सीएम योगी वर्चुअली रहेंगे मौजूद

मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू हो गई। हालांकि ट्रेन का नियमित रूप से 1 सितंबर से होगा। आपको बता दें वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद 458 किमी. की दूरी को सवा सात घंटे में पूरी की जा सकेगी। वहीं लखनऊ से सीएम योगी वर्चुअली कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button