IIT BHU: दुष्कर्म आरोपियों की रिहाई पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले “रेपिस्टों को छुड़ाने में बीजेपी ने लगाई पूरी ताकत”

अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रेपिस्टों को छुड़ाने में उन्होंने पूरी ताकत लगाई है। कमजोर पैरवी के कारण आरोपी छूट गए।

IIT BHU में युवती के साथ सामहूकि दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दोनों आरोपी जेल से बरी हो गए हैं। इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोपियों की रिहाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोपियों के सम्मान को लेकर बोला कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोपियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुआ ये दुर्भाग्यपूर्ण

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रेपिस्टों को छुड़ाने में उन्होंने पूरी ताकत लगाई है। कमजोर पैरवी के कारण आरोपी छूट गए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की लचर व्यवस्था के कारण उन्हें जमानत मिल गई। अजय राय ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये सब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुआ है।

पीएम मोदी की तरह आरोपियों का हुआ स्वागत

अजय राय ने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि कल ही एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बोला था कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले। लेकिन बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले बीजेपी आईटी सेल के आरोपी थे उन्हें लचर व्यवस्था के कारण जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी का गुलाब के फूलों से स्वागत होता है वैसे ही इन लोगों का भी स्वागत किया गया। इस घटना से बीजेपी का दोहरा चरित्र देश के सामने आ गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जनता तय करे कि बलात्कारियों को कौन बचा रहा है और महिलाओं को त्वरित न्याय कौन दे रहा है।

बीजेपी राजनीतिक रूप से कर रही काम

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर राजनीतिक रूप से काम करने का आरोपी लगाया है। अजय राय ने कहा कि बीजेपी कलकत्ता की घटना पर वहां की सरकार पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में घटनाएं हुई हैं चाहे यूपी हो, बंगाल हो या बिहार जो लोग महिलाओं के दुष्कर्म मामले में आरोपी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button