IIT BHU: आरोपियों की रिहाई पर अखिलेश ने बीजेपी से पूछा सवाल, “क्या देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को दुष्कर्म की विशेष छूट मिली हुई है?”

सांसद अखिलेश यादव ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों की जमानत की खबर को बेहद शर्मनाक बताया है।

IIT BHU दुष्कर्म आरोपियों की रिहाई के बाद सियासत तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों की जमानत की खबर को बेहद शर्मनाक बताया है।

आरोपियों की जमानत की खबर निंदनीय

सांसद अखिलेश यादव ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से दो की जमानत को लेकर X पर पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी आईटी सेल के रूप में काम करने वाले आरोपियों की जमानत की खबर निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया है कि दुष्कर्म करने वालों की कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था। साथ ही कहा कि यह देश की बेटियों का मनोबल गिराने की शर्मनाक बात है कि ये बलात्कारी न सिर्फ बाहर आए बल्कि उनका भाजपाई परम्परानुसार फूल-मालाओं के साथ स्वागत भी किया गया है।

बीजेपी देश के बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी?

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से पूछा कि इस बारे में देश की बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि आशा है सच्ची पत्रकारिता करनेवाली सभी महिला एंकर इसके बारे में अपना एक शो ज़रूर करेंगी। इस अति संवेदनशील मामले में तो हम बीजेपी से संबद्ध उन ईमानदार पत्रकारों से भी रस्म अदायगी के स्तर पर ही सही लेकिन उनके महिला होने के नाते, इतनी उम्मीद कर सकते हैं कि वो बोलेंगीं तो नहीं लेकिन इस जमानत को सही ठहराने के लिए कुतर्क करने वाले बीजेपी प्रवक्ताओं को टोकेंगी जरूर। हालांकि उन सबसे इससे ज़्यादा की उम्मीद रखना बेमानी है। अखिलेश यादव ने बीजेपी से सवाल किया है ये स्पष्ट करे कि क्या देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दुष्कर्म करने की विशेष छूट और स्वतंत्रता मिली हुई है।

Related Articles

Back to top button