
राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस प्रशासन ने दो अपराधियों को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इन दोनों बदमाशों की विभिन्न मामलों में तलाश की जा रही थी।
पुलिस की मुठभेड़ में लगी गोली
सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना पुलिस क्षेत्र के पैतेपुर पुल के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में पुलिस के द्वारा महमूदाबाद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट करने की कई वारदातों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अंजा दे चुके थे।
विभिन्न थानों में थी तलाश
आपको बता दें बदमाशों के खिलाफ कमलापुर, मानपुर, मछरेहटा और महमूदाबाद थाना इलाके में तलाश थी। वहीं पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाशों का नाम विनोद पासी और गया प्रसाद है। इसके अलावा उन्होंने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपए के इनाम दिए जाने का ऐलान किया है।









