
इन दिनों साइबर अपराध की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में सावधान होना काफी ज्यादा जरूरी है । हाल फिलहाल मामला यूपी के जनपद ललितपुर से आया है जहां एक महिला डॉक्टर से 2 लाख रुपय साइबर अरेस्ट कर ठग लिया गया है । इस बात का अहसास होते ही उसने सदर कोतवाली पुलिस को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
दरअसल, पूरा मामला ललितपुर के कोतवाली सदर अन्तर्गत सिविल लाइन न्यू बैंक कालोनी निवासी दीपाली जैन पुत्री डा. लालचंद जैन का है जिसको साइबर ठग ने साइबर अरेस्ट कर आधार लिंक मोबाइल नंबर के गलत इस्तेमाल का झांसा देकर 50-50 हजार की चार किश्तें बैंक खाते में डलवा ली। दीपाली के मुताबिक साइबर ठग ने उसके मोबाइल नंबर पर तीन बार 1929- 572-7712, 919261412437 व 1921-424-3312 नंबरों से फोन करके कहा कि उनका नंबर टेलीकाम अथारिटी ऑफ इंडिया से बंद किया जा रहा है। क्योंकि उनके आधार से लिंक फोन नंबर से अपराध हुआ है।
यह सुनकर महिला चिकित्सक के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद आरोपितों ने उनको साइबर अरेस्ट करके डराया धमकाया और जेल भेजे जाने की बात कही। उसने कहा कि यदि बचना चाहती हो, तो उसे कुछ पैसे मोबाइल नंबर 8401906501 पर ट्रांसफर करो। पकड़े जाने के भय से उसने फोन पे और नेट बैंकिंग के माध्यम से चार किस्तों में 50-50 हजार रुपये करके दो लाख की धनराशि खाता संख्या 92402001061909 पर ट्रांसफर कर दी।
2 लाख भेजने के बाद दीपाली को साइबर ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद उसने सदर कोतवाली पुलिस को इस संबंध में तहरीर दिया । जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।









