कन्नौज कांड में नया खुलासा, बुरे फंसे नवाब सिंह यादव, DNA सैंपल हुआ मैच

डीएनए जांच में नवाब सिंह यादव का सैंपल मैच हो गया है. DNA सैंपल मैच होने से नवाब की मुश्किलें बढ़ गई है.

कन्नौज– कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव दुष्कर्म के आरोप में अब बुरी तरह से फंसते हुए दिखाई दे रहे है. दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस के पास डीएनए जांच की रिपोर्ट आ गई है.

डीएनए जांच में नवाब सिंह यादव का सैंपल मैच हो गया है. DNA सैंपल मैच होने से नवाब की मुश्किलें बढ़ गई है.

बता दें कि, नवाब सिंह पर नाबालिग के रेप अटेम्पट का आरोप लगा था.जिसके बाद बीजेपी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई थी.नवाब सिंह ने अपने उपर लगे सभी आरोप खारिज करते हुए उस वक्त इसे साजिश करार दिया था.12 अगस्‍त को घटना की रात जब पुलिस टीम नवाब सिंह यादव के डिग्री कॉलेज में पहुंची तो कमरे में वह लड़की की बुआ के साथ बैठा मिला था.

कन्‍नौज के एसपी ने बताया था कि पुलिस टीम ने मौके पर देखा कि नाबालिग के शरीर के ऊपरी हिस्‍से पर कोई कपड़ा नहीं था.उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी थी.

Related Articles

Back to top button