
NDA सरकार में केंद्रीय मंत्री अनु्प्रिया पटेल सोमवार को प्रयागराज पहुंची। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरक्षण के नियमों की 69 हजार भर्ती में अवहेलना हुई है।
OBC अभ्यर्थियों के साथ हो न्याय
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 69 हजार भर्ती मामले में आरक्षण के नियमों में अवहेलना की बात राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी कही है। इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी उस पर मोहर लगाई है। ऐसे में अनुप्रिया पटेल ने ओबीसी अभ्यर्थियों के साथ न्याय होने की बात कही है।
जातीय जनगणना का पक्षधर रही पार्टी
अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अपना दल (S) का स्टैंड साफ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जातीय जनगणना की पक्षधर रही है। उन्होंने जाति जनगणना की हिमायत करते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। जिससे अलग-अलग जातियों के प्रमाणिक आंकड़े सामने आ सकें। इससे यह पता चल सके कि कौन विकास की इस दौड़ में पीछे रह गया है। इतना ही नहीं कौन प्रतिनिधित्व की दौड़ में पीछे रह गया है।
बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का इशारों में किया समर्थन
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कहा कि जातीय जनगणना से यह स्पष्ट तौर पर निकलकर सामने आएगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसे नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन इस मुद्दे पर मैंने अपनी पार्टी का पक्ष रखा है। वहीं सोमवार को बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि आखिर सुप्रीम कोर्ट ने गलत क्या कहा है। ऐसे में उन्होंने इशारों ही इशारों में सुप्रीम कोर्ट की बातों का समर्थन किया है।









