
यूपी के देवरिया जिले की महिला ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक गरीब महिला के साथ ग्राम प्रधान में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की। इसके अलावा प्रधान ने अपनी अन्य महिला साथियों से भी पिटवाया। वहीं इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूर्व बीजेपी सांसद के भाई की पत्नी हैं ग्राम प्रधान
दरअसल, पूरा मामला देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के माथापार गांव का है। जहाँ बीजेपी नेता जयनाथ कुशवाहा की पत्नी ममता देवी ग्राम प्रधान है। वहीं सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी के पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा के भाई की पत्नी हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान ममता देवी ने मामूली विवाद में एक गरीब महिला की सरेआम पिटाई कर दी।
महिला ने रो-रो कर सुनाई पीड़ा
मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि ग्राम प्रधान को खेत की मिट्टी नहीं देने पर कुछ कहा सुनी हो गई। इस दौरान उन्होंने मुझे जमकर पीटा। महिला ने रो-रो कर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हम लोग गरीब आदमी हैं। हम इसकी शिकायत तक नहीं कर सकते हैं। हम लोग डर-डह कर जीते हैं। हम लोगों को कोई भी मार देता है। वहीं इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।









