हाथरस में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत,PM मोदी ने भी लिया संज्ञान, प्रभावित परिवारों को मिलेगी आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

हाथरस- उत्तर प्रदेश के हाथरस में मैक्स वाहन की रोजवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई. सवारियों से भरी लोडिंग गाड़ी से हुई टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई.टक्कर में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हुई.

मृतकों में 16 आगरा के, एक फिरोजाबाद का था.अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव में हादसा हुआ था. हाथरस हादसे का CM योगी ने संज्ञान लिया था.सीएम योगी ने आर्थिक मदद की घोषणा की है.

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद दी है.घायलों को 50-50 हजार की मदद का एलान किया है.

वहीं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.उन्होंने प्रभावित परिवारों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.इसके साथ ही, घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद प्रदान की जाएगी.इस मदद का उद्देश्य पीड़ित परिवारों और घायलों की तत्काल राहत और पुनर्वास में सहयोग करना है.

Related Articles

Back to top button