हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सियासी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला जा रही है। कांग्रेस ने अभी तक कुल 41 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। वहीं मंगलवार को बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने अभी तक कुल 88 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को उतार चुकी है। इस बार जुलाना विधानसभा सीट राज्य सहित देश के लिए हॉट होने वाली है, क्योंकि कांग्रेस की तरफ से पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है। जबकि बीजेपी ने विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है।
एयर इंडिया में कर चुके हैं नौकरी
बीजेपी ने मंगलवार को लगभग सभी सीटों पर अपने चुनावी पत्ते खोल दिया है। वहीं जुलाना सीट पर विनेश फोगाट और कैप्टन योगेश बैरागी आमने-सामने हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैप्टन बैरागी कौन हैं? आपको बता दें कैप्टन योगेश बैरागी राजनीति में आने से पहले एयर इंडिया में नौकरी करते थे। हरियाणा में बीजेपी के युवा नेताओं में से एक कैप्टन योगेश बैरागी हैं। वर्तमान समय में कैप्टन बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के साथ हरियाणा बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक का पदभार भी संभाल रहे हैं। कैप्टन योगेश बैरागी की पहचान जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं के रूप में की जाती है।
35 साल के हैं कैप्टन
35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी हरियाणा के जींद जिले के सफीदो के रहने वाले हैं। कैप्टन बैरागी चेन्नई के प्राकृतिक आपदा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई थी। इसके अलावा कोविड-19 वैश्विक महामारी में विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर चलाए जाने वाले मिशन वंदे-भारत में महत्त्वपूर्ण सहभागिता निभाई थी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जुलाना में कैप्टन और पहलवान के बीच कौन बाजी कौन मार सकता है?