समोसे के अंदर मेंढक की टांग…कस्टमर ने काटा जोरदार हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कस्टमर को समोसे के अंदर मेंढक की टांग मिली….इसके बाद से तो हंगामा शुरु हो गया. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है.

डिजिटल स्टोरी- आजकल, आपने खाने में कई तरीके के फ्यूजन को देखा होगा.सोशल मीडिया पर खाने की अलग-अलग वैरायटी काफी ज्यादा फेमस है.शाम के स्नैक्स की बात करें तो समोसा सबसे पहले लोगों के जहन में आता है.चाय हो या कॉफी,,, समोसा हर चीज के साथ चलता है. लेकिन सोचिए अगर समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकल जाए तो,,,,

जी हां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरा पुरम थाना क्षेत्र के अभय खण्ड में स्थित फेमस बीकानेर स्वीट्स में कल शाम एक कस्टमर को समोसे के अंदर मेंढक की टांग मिली….इसके बाद से तो हंगामा शुरु हो गया. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है. एक मिनट 30 सेकंड के वीडियो में व्यक्ति के हाथ में समोसा दिख रहा है.समोसे में एक काली वस्तु दिख रही है. इसे मेंढक की टांग बताया जा रहा है. इसके बाद दुकान के अंदर की वीडियो बनाई गई है. वीडियो में दुकानदार के अलावा कई ग्राहक भी दिख रहे हैं.तभी कई व्यक्ति बाहर से आते हैं.

हंगामा करते हुए कस्टमर ने पुलिस को इस घटना की शिकायत की.पुलिस ने दुकानदार को कस्टडी में लिया. साथ ही फूड विभाग ने सैंपल जांच को भेजा.

Related Articles

Back to top button