Meerut update : परतापुर हवाई पट्टी से कथित हेलीकॉप्टर पार्ट्स लूट का मामला, SSP ने दी बहुत बड़ी जानकारी

अतुल जैन ने SAR एविएशन के मालिक से हेलीकॉप्टर खरीदा था. रिपेयर न होने की स्थिति में सड़क मार्ग से हेलीकॉप्टर ले गये थे.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी खबर सामने आई… जहां जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर पुर्जे की चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. ये मामला 10 मई का बताया गया. मेरठ के डॉ भीमराव अंबेडकर हवाईअड्डे पर कुछ लोग जबरन घुस गए. उन्होंने अंदर खड़े एक हेलीकॉप्टर के पुर्जों को खोलकर ट्रक में लाद लिया. पायलट और स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की, फिर हेलीकॉप्टर के पुर्जे लेकर शातिर फरार हो गए.पायलट रविंद्र सिंह ने मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा से इस घटना की शिकायत भी की थी.

कहा जा रहा था कि मई के महीने में हुई घटना को कोई संज्ञान ही नहीं लिया और न ही दबंग गुंडों के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया….पर इस मामले को लेकर जितने भी सवाल उठ रहे थे कि आखिर ऐसा कैसे हो गया…??? कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया…..

अब इस मामले में बड़ा खुलासा हो गया है. हेलीकॉप्टर पार्ट्स लूटकांड पर SSP विपिन ताडा ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस की जांच में एविएशन कंपनी के दो पार्टनर्स के विवाद का पता चला है.3 महीने पहले हरियाणा के अतुल जैन हेलीकॉप्टर लेकर गए थे.अतुल जैन ने SAR एविएशन के मालिक से हेलीकॉप्टर खरीदा था. रिपेयर न होने की स्थिति में सड़क मार्ग से हेलीकॉप्टर ले गये थे.SAR के जीसी पांडेय और शिकायतकर्ता रविन्द्र के बीच विवाद है.और सबसे बात ये है कि मौके पर हेलीकॉप्टर पार्ट्स की लूट की कोई वारदात नहीं हुई थी.खरीदार अतुल जैन हेलीकॉप्टर को पुलिस की मौजूदगी में लेकर आया था. SAR एविएशन से खरीदा हेलीकॉप्टर, परचेज के सभी अभिलेख है.फिलहाल इस मामले में ASP ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन विवाद की जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button