अटल आवासीय स्कूल के नए सत्र शुभारंभ कार्यक्रम में बोले सीएम योगी “पहले यूपी में था अराजकता का माहौल, हमने सुधारा”

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की खातिर कुछ करने की बात कही थी।

सीएम योगी गुरूवार को लखनऊ के अटल आवासीय स्कूलों के शैक्षणिक सत्र शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने 18 मंडलों के अटल आवासीय स्कूल के नए सत्र की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों को चॉकलेट भी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्कूलों के नए सेशन के शुभारंभ का मौका मिला।

पीएम मोदी के आह्वान पर हुआ काम

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में आह्वान किया था कि जहां भ्रष्टाचार होगा वहां अव्यवस्था भी होगी। पीएम मोदी ने ही पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की खातिर कुछ करने की बात कही थी। जिसके बाद ही प्रदेश के 18 मंडलीय मुख्यालय पर काम हुआ। सीएम योगी आदित्याथ ने आगे कहा कि अशिक्षा से समाज को अच्छे बुरे की जानकारी नहीं होगी। अशिक्षा समाज का दुश्मन है। इसके अभाव से अराजकता और जंगलराज होगा।

विपक्ष पर साधा निशाना

अटल आवासीय स्कूल के नए सत्र के कार्यक्रम में कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है। पहले यूपी में अराजकता का माहौल था। हमने यूपी के माहौल को सुधारा है। वहीं विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष समाज को बांटने में लगा हुआ है। विपक्ष का एजेंडा समाज का बांटने वाला है। विपक्ष समाज को अराजकता की भट्ठी में झोंकना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अरजाकता करने वालों से क्या ही उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में हमने बेहतर काम किया है।

Related Articles

Back to top button