
बसपा-सपा गठबंधन टूटने के खुलासे के बाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने BSP अध्यक्ष मायावती का फोन नहीं उठाने को लेकर कहा कि जब गठबंधन टूटा था तो दोनों दलों के नेता आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर मौजूद थे। इस दौरान मैं भी था। लेकिन किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया है। मैं खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कभी अपनी बात छिपाने के लिए कुछ बातें की जाती हैं।
अखिलेश यादव से गठबंधन टूटने की बताई वजह
दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अखिलेश यादव से गठबंधन टूटने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि 2019 में गठबंधन के बावजूद 5 सीटें मिली थी। जिसके बाद से अखिलेश यादव ने फोन उठाना बंद कर दिया था।
मायावती ने बुकलेट में किया खुलासा
2027 विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की तरफ से एक बुकलेट जारी किया गया है। जिसमें मायावती ने गठबंधन टूटने को लेकर दावा किया है। यह बुकलेट आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में बांटी जा रही है।








