Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने चीन को चटाया धूल, फाइनल में हराकर 5वीं बार खिताब पर किया कब्जा

मैच के 51वें मिनट में एकमात्र गोल जुगराज ने किया। दरअसल, कप्तान हरमन प्रीत सिंह ने जुगराज को गेंद पास किया और वह गोल दागने में सफल रहे।

India wins Hockey Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम और चीन के बीच मंगलवार एशियन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय खिलाड़ियों ने चीन को धूल चटाते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। ऐसे में भारत ने पांचवी बार एशियन चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। आपको बता दें फाइनल मैच में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

खिलाड़ी जुगराज ने दागा गोल

मैच के शुरूआत में चीनी टीम ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ था। पहले क्वार्टर में भारत को 2 पेनल्टी कार्नर मिले। लेकिन चीनी गोलकीपर की वजह से भारत गोल नहीं दाग पाया है। वहीं दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने भरसक प्रयास किया लेकिन गोल भारतीय टीम ने दागा। इस दौरान मैच के 51वें मिनट में एकमात्र गोल जुगराज ने किया। दरअसल, कप्तान हरमन प्रीत सिंह ने जुगराज को गेंद पास किया और वह गोल दागने में सफल रहे। ऐसे में चीन को 1-0 से पटखनी देकर भारत ने फाइनल की ट्रॉफी के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराकर तीसरे पायदान पर कब्जा किया। आपको बता दें एशियन चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने गोल्ड, चीन ने सिल्वर और पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

भारत-पाकिस्तान रह चुकी है संयुक्त विजेता

गौरतलब है कि एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी की आगाज साल 2011 में हुआ था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से पटखनी देकर फाइनल खिताब पर कब्जा किया था। वहीं 2016 में फिर से पाकिस्तान को 3-2 से भारत ने हराया। जबकि भारत और पाकिस्तान को साल 2018 में संयुक्त विजेता बनाया गया था। इसके अलावा भारत ने साल 2023 में मलेशिया को 4-3 से पटखनी देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

Related Articles

Back to top button