iPhone 16 की दीवानगी… Apple स्टोर्स पर पहुंची हज़ारों की भीड़, Video देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

iPhone 16 और iPhone 16 Plus का कैमरा डिजाइन इस बार अलग अंदाज में देखने को मिलेगा। दोनों ही मॉडल A18 Bionic चिप के साथ लांच किये गए हैं।

Apple के iPhone की दीवानगी भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रही है, ये हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि स्टोर्स पर दिख रही भीड़ से इस बात का साफ़ अंदाजा लग सकता है। वैसे तो इस फ़ोन की प्राइस 80 हजार रुपये के आसपास है और करीब 2 लाख रुपये तक जाता है। मगर, ऐपल स्‍टोर के सामने लगी भीड़ को देखकर आपको लगेगा मानों iPhone फ्री में बंट रहा हो। चलिए सबसे पहले ये वीडियो देख लीजिये जिसमें एप्पल स्टोर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने नजर आ रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा ये नजारा मुंबई का है, जहां सुबह स्‍टोर के खुलने से पहले ही हजारों की संख्‍या में लोग इकठ्ठा नजर आ रहे हैं और सभी के दिल में एक ही चाहत है कि नई जेनरेशन के इस मोबाइल को जितनी जल्‍दी हो सके, अपने हाथ में लें लें। मिली जानकारी के अनुसार युवाओं में iPhone 16 की दीवानगी इस कदर छाई हुई है कि उन्‍होंने रात से ही मुंबई के बीकेसी स्थित कंपनी के स्‍टोर के सामने लाइन लगानी शुरू कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने करीब 10 दिन पहले ही अपने इस मोबाइल को लांच कर दिया था। मगर आज से इसकी सेल शुरू हो गई है। यही कारण है कि लोग बढ़ चढ़कर इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं। वहीं, जिन लोगों ने प्री-बुकिंग में फोन बुक किया था, उन्हें इसकी डिलीवरी भी मिलनी शुरू हो गई है।

कितने रुपये से हो रहा शुरू

इस फ़ोन की कीमतों पर बात करें तो iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये (128 जीबी) और 89,900 रुपये (256 जीबी) बताई जा रही है। इसके अलावा अगर आप मार्केट में इसका प्लस यानी iPhone 16 Plus लेने जाएंगे तो इसका 128 जीबी मॉडल आपको 89,900 रुपय, 256 जीबी मॉडल 99,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल 1,19,900 रुपये की कीमत में मिलेगा। वहीं, iPhone 16 Pro की कीमत 128जीबी मॉडल के लिए 1,19,00, 256जीबी मॉडल के लिए 1,29,900, 512जीबी मॉडल के लिए1.49,900 और 1 TB मॉडल के लिए 1,69,900 कीमत पर बाज़ारों में उपलब्ध है।

मिल रहे हैं कई तरह के ऑफर

ऐसे में अगर आप भी iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो एप्पल आपके लिए कई बड़े ऑफर भी लेकर आया है। जिसके तहत अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने वालों को 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, आप ज्यादातर बैंकों के जरिए 3 से 6 माह के लिए No-Cost EMI का विकल्प भी मौजूद है। बता दें, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ट्रेड-इन प्रोग्राम का ऑप्शन भी दिया है, जिसमें आप अपने पुराने फोन के बदले में 4,000 रुपये से लेकर 67,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। अगर आप आईफोन 16 खरीदते हैं तो आपको फोन के साथ एपल म्यूजिक, एपल TV+ और एपल आर्केड मुफ्त मिलेगा।

नए iPhone में क्या है नया

गौरतलब हो कि हाल ही में लांच हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus का कैमरा डिजाइन इस बार अलग अंदाज में देखने को मिलेगा। दोनों ही मॉडल A18 Bionic चिप के साथ लांच किये गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने प्रो मॉडल के स्क्रीन को भी अपग्रेड किया है। इस नई आईफोन सीरीज में एक्शन बटन के साथ-साथ डेडिकेटेड कैप्चर बटन भी मिलेगा। इतना ही नहीं, यह ऐसा पहला आईफोन सीरीज होगा, जो Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आ रहा है।

Related Articles

Back to top button