Atishi marlena press conference: झूठे मुकदमों में फसाया गया, 6 महीने तक जेल में रहे…केंद्र पर जमकर बरसीं आतिशी

Atishi marlena press conference: आप की सीनियर लीडर आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं।

Atishi marlena press conference: आप की सीनियर लीडर आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं। उनके साथ 5 और नेता गोपाल राय, कैलाश गहलोत, मुकेश अहलावत, इमरान हुसैन और सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ले ली। इसी के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गरीबों के दर्द को समझा है, उन्होंने रोजगार और शिक्षा के छेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है।

इतना ही नहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रैंस करते हुए केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया और कहा कि केजरीवाल को तोड़ने की काफी कोशिश की गई लेकिन वो कभी नहीं टूटे। उन्हें झूठे मुकदमों में फसाया गया। 6 महीने तक जेल में रखा गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामले में जमानत दे दी जिसमें जमानत मिलना मुश्किल है। आतिशी ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फटकार भी लगाई और कहा कि ये केस दुर्भावना के तहत दर्ज किया गया है। केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके ऐसा किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि CBI, ED तोता हैं जो सिर्फ अपने मालिक की ही सुनती हैं।

Related Articles

Back to top button