LDA Housing Scheme: 4127 फ्लैट खाली… कई इमारतें खंडहर, LDA नहीं बेच पा रहा अपने बनाए हुए फ्लैट

10 वर्षों में केवल एक से दो फ्लैट ही बिके हैं। इन्हें बेचने के लिए आवास विकास परिषद तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार....

LDA Housing Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA ) इन दिनों अपने फ्लैटों की बिक्री को लेकर परेशानी का सामना कर रहा है। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना के तहत भी LDA के करीब 4127 फ्लैट अभी तक खाली पड़े हैं। वही इसके बाद भी एलडीए तथा आवास विकास के करीब 13000 फ्लैट को खरीदार नहीं मिल रहे हैं।

10-10 वर्षों से केवल दो-दो फ्लैट ही बिके

एलडीए के आद्रा अपार्टमेंट तथा मृगशिरा अपार्टमेंट में पिछले 10-10 वर्षों से केवल दो-दो फ्लैट ही बिके हैं। बाकी की पूरी बिल्डिंग खड़े-खड़े खंडहर हो रही है। एलडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण में इन अपार्टमेंट की दुर्दशा देखी। आवास विकास परिषद के ही करीब 11500 फ्लैट नहीं बिके। प्रदेश में बड़े पैमाने पर अभी भी आवास विकास तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के फ्लैट रिक्त पड़े हुए हैं। इन योजनाओं में लोग फ्लैट ही नहीं खरीद रहे हैं।

लखनऊ जोन 4127 फ्लैट खाली

प्राधिकरण की कुछ योजनाओं की स्थिति तो ऐसी है जिसमें पिछले 10 वर्षों में केवल एक से दो फ्लैट ही बिके हैं। इन्हें बेचने के लिए आवास विकास परिषद तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। लोग आते हैं और इन्हें देखकर वापस चले जाते हैं। करीब 10 दिन पहले एलडीए वीसी ने भी इनका निरीक्षण किया। वह भी इन्हें देखकर हतप्रभ रह गए। क्योंकि कुछ फ्लैट ऐसे बने हैं जिनकी स्थिति काफी खराब है। कम जगह में बना दिए गए हैं। सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है। आवास विकास परिषद के केवल लखनऊ जोन में ही 4127 फ्लैट खाली हैं।

Related Articles

Back to top button