
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया हैं.. जहां पहले गे एप पर दोस्ती करता हैं.. बुलाता हैं.. उसके बाद धमकी देकर पैसे ऐंठता हैं.. हालांकि धमकी देने वाले दोनों युवक गिरफ्तार किए जा चुके हैं..
गे एप के जरिए हुई दोस्ती
दरअसल दादरी के चिटहेरा नहर पुलिया के पास का एक युवक कुक का काम करता हैं.. ये काम पीड़ित दादरी स्थित एक विश्वविद्यालय में करता हैं.. इसी बीच गे एप के जरिए उसकी दोस्ती दो युवकों से होती हैं.. उसके बाद दोस्ती का हवाला देकर दोनों युवक पीड़ित को मिलने बुलाते हैं.. और युवक को डरा धमका कर 1 लाख रुपए ऐंठ लेते हैं..
सात हजार रुपये, तमंचा बरामद
इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित पुलिस को देता हैं.. वही पैसें लेने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.. आरोपियों के कब्जे से सात हजार रुपये और तमंचा पुलिस ने बरामद किया हैं..









