Rahul Gandhi के आवास का घेराव करेंगे BJP नेता, अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर विरोध

भारत के हर एक बिजनेस लीडर की सूची देखें. मुझे आदिवासी, दलित का नाम दिखाएं. मुझे ओबीसी का नाम दिखाएं. मुझे लगता है कि शीर्ष 200 में से...

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया था. इस बयान को लेकर लगातार हंगामा हो रहा हैं.. इसी बयान से बीजेपी ओबीसी मोर्चा भी आगबबूला है. आज (26 सितंबर) दोपहर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के आवास का घेराव करेंगे. इसके लिए 350 से ज्यादा निजी कारों और छह बसों से बीजेपी मोर्चा के नेता दिल्ली में अकबर रोड पर आवास का घेरेंगे.

राहुल गांधी के आवास का घेराव करने के लिए मेरठ से 30, मुजफ्फरनगर से 20, हापुड़ से 15 और बुलंदशहर से 40 गाड़ियां, बागपत से 20 और शामली व सहारनपुर से भी 20 से ज्यादा निजी गाड़ियां दिल्ली रवाना होंगी.

दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं

आपको बता दें राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे पर जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात की थी. इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब सही समय होगा, जोकि अभी नहीं है. ‘जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है. असलियत यह है कि उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है.

शीर्ष 200 में से एक ओबीसी

भारत के हर एक बिजनेस लीडर की सूची देखें. मुझे आदिवासी, दलित का नाम दिखाएं. मुझे ओबीसी का नाम दिखाएं. मुझे लगता है कि शीर्ष 200 में से एक ओबीसी है. वे भारत के 50 प्रतिशत हैं, लेकिन हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं. हालांकि अब, आरक्षण एकमात्र साधन नहीं है. अन्य साधन भी हैं.

Related Articles

Back to top button