CM Yogi in Jammu Kashmir: जम्मू के चुनावी रण में उतरें CM योगी, करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में...

CM Yogi in Jammu Kashmir: मुख्यमंत्री योगी आज जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. आज दोपहर 12 बजे छंब विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वही दोपहर 1.30 बजे रामगढ़ विधानसभा में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे आर एस पुरा में जनसभा करेंगे.

एक दिन में तीन जनसभाएं

एक ही दिन में तीन जनसभाएं कर शाम को लगभग 6.15 बजे लखनऊ लौंटेगे. इन सभी इलाकों में योगी की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. सीएम योगी की रैली में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. सीएम की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात होगा और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.

आठ अक्टूबर को मतगणना

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को मतदान हुआ था. अंतिम चरण में शेष 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनावा परिणाम आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगें…

Related Articles

Back to top button