
बस्ती- सुभासपा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. ओपी राजभर अक्सर अपने विरोधियों पर जुबानी हमला करते रहते हैं.एक बार फिर से राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला जुबानी हमला किया है.
ओपी राजभर ने कहा कि सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुलायम राज में हुआ.अखिलेश यादव की कथनी और करनी में फर्क है.विपक्ष 2 मुंहा सांप की तरह बोलता है.
इसी के साथ उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि ‘90% उपचुनाव का रिजल्ट सत्ता पक्ष के साथ आता है’.
जनता भी जानती है अगर विपक्ष को अगर जीतवा दीजिये वो ढाई साल रोना रोयेगा की हम तो सरकार में नहीं है. मदरसों की जांच हो रही है मदरसों ने एफिटेबिट देकर अपनी मान्यता रद्द कराने की अपील कर चुके हैं.फर्जी नियुक्ति की जाँच हो रही है लोग फर्जी पाए भी गए हैं जांच हो भी रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.









