नेपाल में आसमान से बरसी आफत, जन जीवन अस्त-वयस्त, अब तक 66 की मौत

लगातार हो रही बारिश से न सिर्फ उत्तर प्रदेश के जिलों में जन-जीवन को प्रभावित किया है। बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में तो आफत सी आ गई है।

लगातार हो रही बारिश से न सिर्फ उत्तर प्रदेश के जिलों में जन-जीवन को प्रभावित किया है। बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में तो आफत सी आ गई है। बता दें कि नेपाल में भारी बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ आई हुई है। बाढ़ के चलते कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बचाव के लिए चेतावनी पहले ही जारी कर दी है।

66 की मौत, 60घायल और 65 लोग लापता

मिली जानकारी के मुताबिक अब तक भारी बारिश और बाड़ के चलते नेपाल में 66 लोगों की मौत हो चुकि है। इसके अलावा जानकारी ये भी है कि 60 लोग घायल हैं। वहीं 65 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस ने अब तक 3 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं जो पर्यटक विदेशों से आए हैं उनके लिए निर्देष जारी किया गया है कि वे एक ही एक स्थान पर रहें। इस आपदा के चलते नेपाल की सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सभी रास्तों सेना और पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button