Google Chrome: भारत सरकार ने एक बार फिर Google Chrome यूजर्स के लिए ब्राउजर में पाई जाने वाली गंभीर खामियों के बारे में हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In के मुताबिक, Google Chrome में कई सिक्योरिटी Vulnerabilities पाई गई हैं, जो यूजर्स के लिए एक गंभीर खतरा बन सकती हैं। क्योंकि इससे दूर से ही हैकर्स आपके डिवाइस पर मालिसियस कोड डाल सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सिस्टम को क्रैश भी कर सकते हैं।
कैसे करता हैं काम?
जब भी आप कोई वेबसाइट खोलते हैं। अगर उस वेबसाइट में कोई खतरनाक कोड छिपा हुआ है, तो यह आपके Chrome ब्राउजर की खामियों का फायदा उठाकर आपके कंप्यूटर में घुस सकता है।
ऐसा होनें पर क्या करें..
- तुरंत अपडेट करें: Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर दें।
- ऐसी वेबसाइटों से बचें: अननोन वेबसाइटों पर न जाएं।
- मजबूत पासवर्ड: अपने सभी अकॉउंटस के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- सावधान रहें: किसी भी अननोन ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें।