Prayagraj : कांग्रेस ने फूलपुर उपचुनाव को लेकर संविधान सम्मान सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया था. जहां कांग्रेस के टिकट के दावेदार नेता आपस में भिड़ गए. वहीं कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए. ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. और कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद उज्जवल रमण और अन्य नेता मौजूद थे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 सिटों पर उपचुनाव होने है. जहां सभी सियासी दलों में हंगामा मचा हुआ है. ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने संविधान सम्मान सम्मेलन आयोजित किया था. जहां कार्यक्रम के दौरान बड़े नेताओं के मंच पर आने के बाद टिकट के दावेदार कुछ नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी करने लगे. इस दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर भी विवाद हुआ और नारेबाजी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे.
ऐसे में मंच पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पार्टी विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सांसद उज्जवल रमण सिंह, सांसद किशोरी लाल शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. उनके सामने ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए. जिससे सम्मेलन में अफरा तफरी पैदा हो गई, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी. और वहां मौजूद पुलिस वालों ने लोगों को छुड़ाकर अलग किया. मंच पर मौजूद नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं की इस हरकत से जनता में बेहद नाराजगी देखने को मिली.