हाईकोर्ट की जस्टिस संगीता चंद्रा की कोर्ट का बहिष्कार,अब कोई सदस्य सुनवाई के लिए नहीं जाएगा

बार एसोसिएशन का आरोप है जस्टिस संगीता अकसर वकीलों का कोर्ट रूम में अपमान कर रही है। सतीश मिश्र प्रकरण ने पहले से चल रही नाराजगी को विस्फोटक कर दिया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बार एसोसिएशन ने जस्टिस संगीता चंद्रा की कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है। उनकी कोर्ट में बार का कोई भी सदस्य सुनवाई के लिए नहीं जाएगा।

अवध बार एसोसिएशन की आज सबेरे हुई अर्जेंट मीटिंग में जस्टिस संगीता के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। बार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से उनके तबादले की मांग की है।

पिछले हफ्ते कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र मिश्रा से नाराज हुई जस्टिस संगीता चंद्रा ने उनके खिलाफ क्रिमिनल कंटेप्ट चलाने के लिए सीजे को केस रेफर कर दिया था। बार एसोसिएशन का आरोप है जस्टिस संगीता अकसर वकीलों का कोर्ट रूम में अपमान कर रही है। सतीश मिश्र प्रकरण ने पहले से चल रही नाराजगी को विस्फोटक कर दिया।

फिलहाल कोर्ट रूम 3 जिसको जस्टिस संगीता चंद्रा हेड करती हैं उसको पूर्ण बहिष्कार का ऐलान हो गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के दोनों बार ने उनके यहां से तबादले की मांग के लिए सीजे और CJI को पत्र भेजा है।

Related Articles

Back to top button