सपा विधायक को विवादित बयान देना पड़ गया भारी,इन धाराओं में दर्ज हो गया मुकदमा

सपा विधायक महबूब अली को विवादित बयान देना भारी पड़ गया है अब उनके और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक कार्यक्रम में अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान महबूब अली द्वारा दिए गए कथित बयान के सिलसिले में शहर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

बिजनौर : सपा विधायक महबूब अली को विवादित बयान देना भारी पड़ गया है अब उनके और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक कार्यक्रम में अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान महबूब अली द्वारा दिए गए कथित बयान के सिलसिले में शहर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि विधायक ने “धर्म के आधार पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने वाला बयान दिया है.

आपको बता दे की सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार को लेकर कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ी, तुम्हारा राज खत्म होगा. मुगलों ने देश में 800 साल राज किया.जब मुगल नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे? 2027 में तुम जरूर जाओगे, हम जरूर आएंगे.

Related Articles

Back to top button