गन प्वॉइंट पर हुई थी लाखों की लूट, वीडियो देख शामली में थर्रा गए व्यापारी ,CCTV आया तो खामोश अधिकारी

पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया. लूट का वीडियो देख शामली में व्यापारी थर्रा गए है. असलहा लिए बदमाश एक्सिस बैंक में घुसा था.

शामली- उत्तर प्रदेश के शामली में एक लूट का एक वीडियो सामने आया है.जब इस लूट कांड के बारे में पता चला तो कई तरीके के सवाल उठने लगे.

दरअसल, 2 दिन पहले शामली शहर कोतवाली के एक्सिस बैंक में लूट हुई थी.40 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. सोशल मीडिया पर लूट का जो वीडियो सामने आया उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे लूट के वक्त शातिरों के सामने अधिकारी-कर्मचारी सरेंडर करते नजर आ रहे है.

पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया. लूट का वीडियो देख शामली में व्यापारी थर्रा गए है. असलहा लिए बदमाश एक्सिस बैंक में घुसा था.बैंक मैनेजर को गन प्वॉइंट पर लेकर 40 लाख ले गया. बिना जांच के पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया था.

अब जब घटना का CCTV आया तो अधिकारी खामोश है.सवाल ये है कि वीडियो आने से पहले अधिकारियों की प्रतिक्रिया थोड़ी जुदा थी. लेकिन जैसे ही वीडियो सामने आया सारा खेल ही बदल गया. फिलहाल इस मामले में SP ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है.

Related Articles

Back to top button