डिजिटल अरेस्ट के चलते चली गई आगरा की शिक्षिका की जान

आगरा : इन दिनों यूपी में डिजिटल अरेस्ट के एक बाद एक कई मामले सामने आए हैं. ज्यादातर मामलों में डॉक्टर, रिटायर बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. इस नए हथकंडे ने ऐसे लोगों की मेहनत की कमाई एक झटके में उड़ा ली जाती है. वहीं अब आगरा से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ डिजिटल अरेस्ट करके रखी गई महिला टीचर की मौत हो गई है.

जालसाज ने 58 वर्षीय शिक्षिका को अपना शिकार बनाया।मृतक महिला टीचर से वॉट्सएप कॉल के जरिए मांगे गए थे एक लाख रुपए।जालसाजों ने पुलिस कर्मी की डीपी लगा व्हाट्सएप कॉल किया। डिजिटल अरेस्ट की शिकार हुई महिला की सदमा लगने से मौत होना बताया जा रहा है.

कन्या पाठशाला अछनेरा में तैनात थी मृतक शिक्षिका मालती देवी।महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पूरा मामला थाना जगदीशपुरा के सुभाष नगर का है.

Related Articles

Back to top button