Corona Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हुईं कोरोना संक्रमित, बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट…

दुनिया भर कोरोना महामारी का कहर छाया हुआ है। वही, भारत में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नही ले रहा। जिससे बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी नहीं बच पाए हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। इस पोस्ट के आते ही फैंस ने काजोल से अपना ध्यान रखने और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कोरोना पॉजटिव होने की खबर सोशल मीडियां पर दी। काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैं नहीं चाहती क‍ि कोई रूडोल्फ की तरह मेरी ऐसी नाक देखें तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं।’ पोस्ट में काजोल ने बताया कि वह अपनी बेटी न्यासा को बहुत मिस कर रही हैं।

बता दें, काजोल की बेटी न्यासा सिंगापुर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काजोल की बेटी न्यासा को स्टनिंग बताया है। तस्वीर में न्यासा हाथ में मेहंदी लगाए अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए वाकई खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में थीं। न्यासा की पढ़ाई के चलते काजोल उनके साथ वहीं ठहरी हुईं थीं। हालांकि इस दौरान काजोल को कई बार मुंबई में भी स्पॉट किया गया है।

Related Articles

Back to top button