अदाणी विश्वविद्यालय ने मनाया पहला दिक्षांत समारोह, छात्र-छत्राओं को मिले मेडल, प्रीती अडाणी का संबोधन रहा खास

अदाणी विश्वविद्यालय अहमदाबाद में पहला दिक्षांत समारोह समपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

अदाणी विश्वविद्यालय में पहला दिक्षांत समारोह मनाया गया, इस मौके पर कई छात्र-छत्राओं को सम्मानित भी किया गया। प्रीती अडाणी का संबोधन सबसे खास रहा। गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस दिक्षांत समारोह में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसी मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष प्रीति गौतम अदाणी ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक छात्र को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना है। इस दिन को अदाणी विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे यादगार दिनों में से एक बताते हुए प्रीति ने उत्कृष्टता का विश्वविद्यालय बनाने के अपने दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि ये एक ऐसा दिन है जो हमारे अध्यक्ष के उत्कृष्टता का विश्वविद्यालय बनाने के दृष्टिकोण को मान्य करता है। ये इस यात्रा को शुरू करने का पहला दिन है और इसलिए ये इस विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे यादगार दिनों में से एक होने जा रहा है। ” प्रीति अदाणी ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, 2022 में विश्वविद्यालय बनाने के कदम को आखिरकार मंजूरी मिल गई। यह अथक, स्थायी प्रयासों के बाद हुआ। इसलिए मैं इस अवसर पर वरिष्ठ नेतृत्व, संकाय सदस्यों के साथ-साथ पूरे प्रशासनिक कर्मचारियों को बधाई देना चाहती हूँ जिन्होंने अथक परिश्रम किया है ताकि हम आज यह दिन देख सकें। बता दें इस मौके पर MBA के कई छात्रों को सम्मानित भी किया गया। किसी को गोल्ड तो किसी को सिल्वर मेडल मिला।

Related Articles

Back to top button