Ayodhya: रामलला की दिवाली..टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड.. नया अध्याय होगा दर्ज, 20 तक दीपोत्सव की तैयारियां पूरी

पिछले साल 21 लाख दीयों को जला कर गिनिज बुक में रिकार्ड बना था इस साल 25 लाख दीयों को दीपोत्‍सव में जगमग करने का लक्ष्‍य रखा गया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के स्थापित होने के बाद..

Ayodhya: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में होने वाला इस साल का दीपोत्सव बेहद खास होगा. दीपोत्सव के दौरान न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा बल्कि इस पूरे आयोजन को देखने के लिए पहली बार 10000 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे।

अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा: राम ज्योति जलाकर दिवाली मना रहा पूरा देश-  अमित शाह | Ayodhya Ram Mandir opening Pran pratishat Live Updates

कुलपति ने अवध विश्वविद्यालय में की बैठक

प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए कुलपति ने अवध विश्वविद्यालय में बैठक की। वही 20 अक्टूबर तक दीपोत्सव का सारी तैयारियां पूरी करने के आदेश भी दिए।

आवत नगर कुसल रघुराई... रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज खत्म होगा 500  साल का इंतजार | Ramlala Pran Pratishtha Ayodhya ram mandir rituals shubh  muhurat guests Mangaldhwani PM Modi Know

25 लाख दीयों को दीपोत्‍सव में जगमग करने का लक्ष्‍य

Ayodhya deepotsav 2024 after ram mandir inauguration 25 lakh lamps will be lit ann Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव होगा भव्य, 25 लाख दीये जलेंगे, बनेगा नया रिकॉर्ड

बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्‍ट दीपोत्सव इस वर्ष भव्यता के साथ दीयों को जलाने का नया रिकार्ड कायम करेगा। जहां पिछले साल 21 लाख दीयों को जला कर गिनिज बुक में रिकार्ड बना था इस साल 25 लाख दीयों को दीपोत्‍सव में जगमग करने का लक्ष्‍य रखा गया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के स्थापित होने के बाद इस पहले दीपोत्सव में 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू, कोरियोग्राफ्ड एरियल ग्रीन फायरक्रैकर शो समेत कई नए शो के आकर्षण को शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button