Varanasi: रेलवे स्टेशन पर करोड़ों के जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार

नवरात्रि और आगामी त्यौहारों को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए का सोना ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उन्होंने युवक के कब्जे से कीमती सोने को भी बरामद कर लिया है।

कीमती जेवरात बरामद

जीआरपी कैंट वाराणसी के सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि नवरात्रि और आगामी त्यौहारों को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार की दोपहर को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 पर चेकिंग की गई। इस दौरान जीआरपी के जवानों को एक युवक संदिग्ध हालात में मिला। जब उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास 4 करोड़ 8 लाख, 3 हजार, 672 रुपए के सोने की बरामदगी हुई।

इनकम टैक्स के अधिकारी छानबीन में जुटे

जीआरपी ने जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह सोने को राजकोट से बिहार की राजधानी पटना लेकर जा रहा था। इस दौरान युवक ने जेवरात से संबंधित जरूरी दस्तावेज नहीं दे पाया। ऐसे में जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है। जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी छानबीन में जुट गए।

Related Articles

Back to top button