
सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया के पास रहने वाले 24 साल के अंकित पाठक ने सुसाइड कर लिया। लेकिन परिजनों ने बीबीडी थाने में हत्या की तहरीर दी है। अंकित की महिला मित्र के खिलाफ उसके परिजनों ने तहरीर दी है। अंकित के पिता ने महिला मित्र पर आरोप लगाए हैं। अंकित के पिता ने सुसाइड की घटना से इनकार किया है। मामले में हत्या की साजिश की बात कही जा रही है। थाने पर तहरीर देकर परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप ये भी लगाया है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, उनका कहना है कि थानाध्यक्ष FIR नहीं दर्ज कर रहे हैं। पिछले 3 दिन से थाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। परिजनों का सीधा आरोप है कि बेटे की महिला मित्र ने फोन कर उसे धमकी भी दी थी।








